२०२३ का राशिफल जानें

पंचांग
28/12/2022

💥 *नववर्ष 2023 मंगलमय हो* 💥

🙏 कैसा रहेगा आपका नववबर्ष 2023🙏

******************************************

चन्द्र राशि अनुसार जानें वार्षिक राशि फल ज्योतिषीय गणनानुसार वर्ष 2023 में *4 बड़े प्रभावशाली ग्रह शनि, गुरु, राहु एवं केतु* राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसका व्यापक असर भूमण्डल पर पड़ेगा।कुछ लोग आशानुरूप सफलता से प्रसन्न होंगे तो कुछ लोगों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••

18 जनवरी 2023 को शनि अपनी स्वराशि मकर से पुनः अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में प्रवेश करेग। इस राशि परिवर्तन के कारण 18 जनवरी 2023 से पुनः धनु राशि वाले व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो जायेगे। जबकि मीन राशि वाले व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव मे आ जायेंगे। इस तिथि से पुनःमिथुन एवं तुला राशि वाले व्यक्ति शनि की ढैया के प्रभाव से मुक्त हो जायेंगे जबकि कर्क एवं वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति पुनः शनि की ढैया के प्रभाव में आ जायेंगे। बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को अपनी स्व एवं जलीय राशि मीन से अग्नि राशि मेष में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से राहु विराजमान है। राहु बृहस्पति का योग गुरु के शुभ प्रभाव में कमी कर देगा ।इस समय कुम्भ राशि में स्थित शनि की दृष्टि भी गुरु पर रहेगी। इससे गुरु दो दो पाप ग्रह शनि एवं राहु के प्रभाव में आ जायेगा। तब क्या होगा। लोगों में

*सर्वे भवन्तु सुखिनः*

*सर्वे सन्तु निरामयाः*

की भावना में काफी कमी होगी। अहंकारी शासकों में अहंकार की वृद्धि हो जायेगी।अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए युद्ध की स्थिति पैदा कर देंगे।

अतः ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता हे कि २२ अप्रैल २०२३ के आस पास विश्व युद्ध की संभावना बढ़ जायेगी। राजनैतिक उठा पटक अधिक हो जायेगी।गुरु पर शनि,राहु एवं केतु के प्रभाव के कारण कोरोना जैसे वायरस का प्रभाव बढ़ जायेगा।मंगल, बुध के योग के कारण कृषक वर्ग अपनी फसल की अच्छी पैदावार एवं मुनाफा से प्रसन्नता महसूस करेंगे। बड़े बड़े पूंजीपतियों एवं व्यापारियों के मुनाफे में काफी वृद्धि होगी। आम जनता महगाई से परेशानी महसूस करेंगी। 3 दिसंबर 2023 को राहु मेष राशि से मीन राशि में एवं केतु तुला राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। मंगल पर राहु की दृष्टि के कारण विश्व के कुछ भू भाग में भूकम्प से जान माल की हानि हो सकती है। राजनीतिक दलों में उथल पुथल की स्थिति बन जायेगी।कुटनीतिग्यो की कूटनीति सत्ता परिवर्तन में मुख्य भूमिका निभायेंगी।

*******************************

*चन्द्रराशि अनुसार वार्षिक राशि फल*

———————————————————

*मेष :-* वर्ष पर्यन्त शनि की अनुकूल स्थिति से आय के अच्छे स्रोत एवं सरकारी नोकरी की सम्भावना प्रबल है। अविवाहितों के लिए सुंदर समय। मनोनुकूल शादी का अवसर मिलेगा।

*ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जप करें।*

*****************************

*वृष :* – पुरे वर्ष शनि अनुकूल स्थिति में रहेंगे ।अतः पदोन्नति की सम्भावना प्रबल है। नया व्यापार शुरू करने का प्रोग्राम सफल होगा।आमदनी बढ़ेगी। झूठे मुकदमे से परेशानी बढ़ सकती है।अचानक ख़र्च मैं वृद्धि से चिंता बढ़ सकती है।

*ॐ रां राहवे नमः का जप करें।_*

*****************************

*मिथुन :-* जब तक शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा किसी भी कार्य की सफलता में सन्देह बना रहेगा।18 जनवरी 2023 के बाद भगवत कृपा प्राप्त होगी।अच्छे स्थान पर पदस्थापन होगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। अच्छी नोकरी ,रोजगार के अवसर मिलेगा। वाहन दुर्घटना की संभावना।

*ॐ वृं बृहस्पतए नमः का जप करें।*

******************************

*कर्क :-* शनि की ढैया के प्रभाव

के कारण दुर्घटना की संभावना है। सावधानी बरतें धार्मिक स्थलों का यात्रा। मूत्र सम्बन्धी बीमारी की सम्भावना। स्वास्थ्य लाभ के लिए

*ॐ नमः शिवाय का जप करें।*

******************************

*सिंह :-* अप्रैल 23 के बाद समय बहुत अनुकूल रहेगा।सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।मान यश में वृद्धि होगी। व्यापार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी। गुप्त धन प्राप्ति की सम्भावना अधिक है। नये भवन के सुख का योग बन रहा है।

*ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जप करें।*

******************************

*कन्या :-* शत्रु पराजित महसूस करेंगे। किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। गुप्त धन की प्राप्ति की संभावना है।गैस्ट्रिक की समस्या से परेशानी महसूस होगी। अनेक स्रोतों से धन लाभ का योग।

*ॐ कें केतवे नमः का जप करें।*

*******************************

*तुला :-* उदर विकार से परेशानी महसूस होगी। संतान की सफलता से खुशी महसूस होगी। वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति। धार्मिक कार्यों में रुचि बदेगी। धन लाभ का योग बना हुआ है। मनोकुल कार्य की सफलता में बाधा आ सकती है।

*ॐ रां राहवे नमः का जप करें।*

*******************************

*वृश्चिक राशि:-* मित्रों के सहयोग से किसी भी कार्य में सफलता का योग है।धन की स्थिति अच्छी रहेगी। फरवरी 23 के बाद शनि की ढैया के प्रभाव में रहेंगे पर बृहस्पति के अनुकूल स्थिति से सन्तान के प्रगति से सन्तोष एवं खुशी मिलेगी। कार्य क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति की सम्भावना।

*ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें*

******************************

*धनु राशि :* मित्रों का भरपूर सहयोग से मनोंकुल सफलता।

जनवरी २३ के बाद शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जायेगा एवम् गुरु की अनुकूल स्थिति के कारण किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की प्रबल संभावना ।व्यपार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी।कफ कोल्ड से परेशानी हो सकती है।

*ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जप करें।*

******************************

*मकर :-* वर्ष पर्यन्त शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। गुरु एवं राहु की प्रतिकूल स्थिति के कारण कार्य क्षेत्र में तनाव बना रहेगा।पर मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान होता रहेगा। आर्थिक मामलों में सफलता मिलती रहेगी। सन्तान की प्रगति से खुशी महसूस होगी।

*ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें।*

*******************************

*कुम्भ :-* शनि की साढ़ेसाती के कारण शरीर के किसी अंग में ऑपरेशन की सम्भावना बन रहा है। अप्रैल २३के बाद से व्यापार से लाभ की स्थिति अच्छी रहेगी।पर ख़र्च से परेशानी महसूस होगी।

*ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें।*

*********************************

*मीन :-* जनवरी २३ के बाद शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जायेगा।पर बृहस्पति के अनुकूल स्थिति के कारण भगवत कृपा बनी रहेगी।सन्तान की प्रगति से सन्तोष, भवन एवं वाहन सुख की प्राप्ति होगी।जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है।खर्च की अधिकता से परेशानी हो सकती है।

*ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जप करें।*

*************************************

🙏 *आप सभी को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं* 🙏

*विश्वनाथ प्रसाद ‘विप्र ‘*

मोबाइल नंबर

8709377206

9431743610

Comments are closed.